पहले CBSE और फिर ICSE के रिजल्ट में इसी बिहार के बच्चोें ने 98.6% तक मार्क्स लाकर देश के टॉपर्स में अपना नाम दर्ज करवाया. बिहार के छोटे शहरों से लेकर राजधानी पटना तक के CBSE और ICSE स्कूलों के बच्चों ने हर सब्जेक्ट में अपना जलवा दिखाया.
लेकिन बिहार बोर्ड के रिजल्ट आते ही ये क्या हो गया उसी बिहार के बच्चों को. सवाल तो बनता है. ना सिर्फ BSEB से बल्कि शिक्षा मंत्री से, मुख्यमंत्री से और उन सभी से जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से इन बच्चों के परीक्षा परिणाम से जुड़े हैं. सवाल ये भी बनता है कि ये तो इंटर का रिजल्ट है. अभी मैट्रिक का रिजल्ट बाकी है.
1 2