परीक्षा केन्द्रों पर लगातार निगरानी, अधिकारी खुद कर रहे मॉनिटरिंग

By Amit Verma Feb 17, 2017

बिहार में इंटर की परीक्षा चल रही है. इस दौरान परीक्षार्थी कड़ी निगरानी में परीक्षा दे रहे हैं. वीक्षक, केन्द्राधीक्षक और दंडाधिकारी तक पर निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी स्तर से कोई चूक ना हो. गुरुवार को सूबे के एक परीक्षा केन्द्र पर बड़ी संख्या में कदाचार कर रही छात्राओं के पकड़े जाने पर ना सिर्फ उस परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया बल्कि सेंटर से जुड़े वीक्षक, केन्द्राधीक्षक और दंडाधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया गया. BSEB अध्यक्ष ने पहले ही चेतावनी दी थी कि कहीं कोई लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी.




पटना में खुद BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर और पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग से लेकर वीक्षक और केन्द्राधीक्षक से भी वरीय अधिकारी संपर्क में हैं.

  

पेपर लीक की खबरों को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि पेपर लीक की खबरें लगातार गलत साबित हो रही हैं. ऐसी गलत और भ्रामक खबरें फैलाने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा और सोशल मीडिया के जरिए पेपर लीक की अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Related Post