BSEB ने जारी किया इंटर कंपार्टमेंटल का रिजल्ट
कंपार्टमेंटल परीक्षा में 71 फीसदी छात्र हुए सफल
BSEB ने रिकॉर्ड बनाते हुए आज महज एक महीने में ही इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में 1,30,741 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें से कुल 93,295 परीक्षार्थी (71.36%) उत्तीर्ण हुए हैं. इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 65,185 छात्राएँ और 65,556 छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 48,878 छात्राएँ जबकि 44,417 छात्र सफल हुए हैं.
इंटरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल परीक्षा में कुल 6,517 परीक्षार्थी (3,121 छात्र+ 3,396 छात्राएँ) प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.
रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें-
interresult.bsebbihar.com