बिहार में इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा सोमवार 3 जुलाई से शुरू हो रही है. इसमें शामिल होने के लिए 1 लाख 32 हजार 950 छात्रों ने फॉर्म भरा है. BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी और पूरी तरह कदाचार मुक्त होगी.परीक्षा के सफल संचालन के लिए समिति द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 13 जुलाई तक 24 घंटे काम करेगा.
कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की सूचना समिति को ई मेल coe.interbseb@gmail.com या टेलिफोन नंबर 0612-2227587 पर दे सकता है. कंट्रोल रुम समिति के उच्च माध्यमिक प्रभाग में बनाया गया है.

कंपार्टमेंटल परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा है. प्रथम पाली में ही कॉमर्स के परीक्षार्थियों के लिए Entrepreneurship की परीक्षा है जबकि दूसरी पाली में Philosophy की परीक्षा है और दूसरी पाली में ही Vocational course के R.B. Hindi की परीक्षा है.