बिहार में ‘टॉपर’ शब्द ने एक बार फिर कहर ढाया है. इंटर परीक्षा 2017 में आर्ट्स टॉपर बने समस्तीपुर के गणेश पर अपनी उम्र छिपाने का आरोेप लगा है. साथ ही उसपर दूसरी बार इंटर परीक्षा में शामिल होने का भी आरोप लगा है जिसके बाद बिहार बोर्ड ने उसका रिजल्ट स्थगित करते हुए उसे शो कॉज नोटिस जारी किया है. इसके साथ उसपर उम्र का फर्जीवाड़ा करने के आरोप में FIR दर्ज करवाई गई जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
संयोग ये कि पिछली बार ‘प्रोडिगल’ गर्ल रूबी की तरह इस बार गणितज्ञ गणेश भी इंटर आर्ट्स का टॉपर घोषित किया गया था. शुरुआती जांच में पता चला कि गणेश ने अपनी 42 की उम्र को 24 बताकर परीक्षा दिया था. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोेर ने कहा कि इस मामले में गणेश के स्कूल समस्तीपुर के चकहबीब गांव के रामनंदन सिंह जगदीश नारायण इंटर स्कूल की मान्यता भी निलंबित होगी और उसकी जांच की जाएगी.
गणेश के खिलाफ कार्रवाई के बाद मधुबनी की नेहा के आर्ट्स टॉपर बनने का रास्ता साफ हो गया. इससे पहले वह सेकेंड टॉपर थी. उसने 500 में से 407 अंक हासिल किए हैं. वह LNGRS प्रो प्लस टू हाईस्कूल (राजनगर, मधुबनी) की छात्रा है.