बिहार में बड़ा प्रशासनिक उलटफेर हुआ है. सरकार ने मुख्यमंत्री सचिवालय से लेकर कई विभागों तक के प्रशासनिक पदाधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला कर दिया है. गृह विभाग, जल संसाधन, मद्य निषेध, ग्रामीण विकास, सामान्य प्रशासन, शिक्षा, कृषि, वन पर्यावरण, पशु एवं मत्स्य संसाधन समेत कई अन्य प्रमुख विभागों के प्रधान सचिव बदल दिए गए हैं.
होम सेक्रेट्री चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग भेजा गया है जबकि वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ को नया होम सेक्रेटरी बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग और पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.
पिछले दिनों विवादों में रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक को शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह को सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है जबकि हरजोत कौर बम्हरा को कला संस्कृति विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. संजय कुमार अग्रवाल को कृषि और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है जबकि वंदना प्रेयसी को वन पर्यावरण विभाग का सचिव बनाया गया है.
pncb