साल के आखिरी दिन बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं. पटना, गया, नवादा और मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के एसपी बदल गये हैं. पटना के सिटी एसपी प्रमोद कुमार यादव भोजपुर के एसपी बनाए गए हैं. आशीष भारती को गया का एसएसपी बनाया गया है.
विनय तिवारी को समस्तीपुर का एसपी बनाया गया है. नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी बनाया गया है जबकि सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी बनाया गया है.
शिक्षा विभाग में जहां दो प्रमुख वरीय अधिकारियों का तबादला हुआ है, वहीं बिहार लोक सेवा आयोग के चर्चित अधिकारी अमरेंद्र कुमार का भी ट्रांसफर कर दिया गया है.
अमरेंद्र कुमार को लखीसराय का जिलाधिकारी बनाया गया है. लखीसराय डीएम संजय कुमार सिंह को मुंगेर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार को पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.
ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव को गृह विभाग में सचिव बनाया गया है. लघु जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव गोपाल मीणा को तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.
असंगबा चुबा आओ (बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के एमडी) को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विमुक्त कर दिया गया है. असंगबा चुबा आओ नागर विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाए गए हैं. निबंधक, सहयोग समितियां बैद्यनाथ यादव को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद का प्रबंध निदेशक बनाया गया है.
pncb