आज से फिर हड़ताल पर होमगार्ड के जवान

By Amit Verma Apr 11, 2017

आज से बिहार होमगार्ड के 75 हजार जवान एक बार फिर से हड़ताल पर जा रहे हैं. होमगार्ड एसोसिएशन ने सरकार के अड़ियल रवैये को लेकर मंगलवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.

File Pic




बिहार होमगार्ड एसोसिएशन के नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्यपाल रामनाथ कोविंद के आश्वासन के बाद जब होमगार्ड जवान हड़ताल खत्म कर ड्यूटी पर वापस आ गये तब भी उन्हें ड्यूटी नहीं दी गयी.

बिहार गृहरक्षावाहिणी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार ठाकुर ने बताया कि सभी जिले में तैनात कमांडेट ने उनसे कहा कि सरकार ने ड्यूटी देने से मना कर दिया है. होमगार्ड नेताओं ने कहा कि अब उनकी हड़ताल लंबे समय तक जारी रहेगी. जब तक सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा समान काम के बदले समान वेतन दिए जाने के आदेश का पालन नहीं करती, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे.

File Pic

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही बिहार के 75 हजार जवान 29 दिनों तक हड़ताल के बाद राज्यापल से मिले आश्वासन के बाद काम पर वापस लौटे थे.

Related Post