एक साथ सामने आए 34 नए मामले
कोरोना के एक साथ सबसे ज्यादा मामले आज सामने आए हैं. 34 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 801 पर पहुंच गई है. रोहतास, सिवान पटना, मधुबनी, खगड़िया और सारण में कुल 32 पुरुष और 2 महिलाएं पॉजिटिव पाई गई हैं.
सबसे ज्यादा 14 नये मरीज खगड़िया में मिले हैं. इनके अलावा 11 नए मरीज रोहतास में जबकि मधुबनी में 3 नए मरीज मिले हैं. इनके अलावा गोपालगंज में 2 और सारण, पटना , पूर्णिया और सिवान में 1 – 1 नये मरीज मिले हैं. पटना जिले के बेलछी में 30 साल का युवक संक्रमित पाया गया है वहीं सारण के जनता बाजार में एक मरीज में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सारण से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज जगतपुर तरवारा गाँव का 24 वर्षीय युवक है जो नौ मई को पुणे से आया था.
मधुबनी के घोघरडीहा से एक 34 साल का युवक जबकि खुटौना के दो युवक पॉजिटिव पाए गए हैं. सीवान के आंदर में , भागलपुर के रंगरा, पूर्णिया के पोहाराघाट में एक-एक मामला सामने आया है. खगड़िया में 11 में से नौ केस अलौली से आए हैं. गोपालगंज में एक पॉजिटिव मरीज हथुआ का है जबकि दूसरा पचदेवरी से है.
राजेश तिवारी