दुर्गा पूजा से पहले शिक्षकों को बिहार सरकार देगी तोहफा




सरकार ने जारी किये करोड़ों रुपये

दशहरा से पहले शिक्षकों को मिलेगा वेतन

करीब दो लाख शिक्षकों के लिए 713 करोड़ जारी

पटना. शिक्षा विभाग ने दुर्गा पूजा और दशहरे से पहले शिक्षकों को वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है. विभाग ने पंचायती राज संस्थाओं/नगर निकायों की शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक और उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के सितंबर के वेतन के लिए 713 करोड़ रुपये जारी किए हैं.इस राशि से दो लाख 74 हजार 681 शिक्षकों को वेतन दिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि समग्र शिक्षा के इन शिक्षकों को सितंबर का वेतन नहीं मिला है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक. समग्र शिक्षा अभियान के तहत कुल 91 अरब से अधिक की राशि मंजूर की जा चुकी है.इसमें कुल 51 अरब से अधिक की राशि की विमुक्ति को स्वीकृति दी जा चुकी है. इस राशि को किसी दूसरे मद में खर्च नहीं किया जा सकेगा. प्रस्ताव को लेाक वित्त समिति योजना एवं विकास विभाग की स्वीकृति प्राप्त है.

PNCDESK

By pnc

Related Post