नीति आयोग ने जारी किया लिस्ट, शिक्षा में टॉप पांच जिले

By pnc Dec 10, 2021

एक झारखंड और चार बिहार के जिले टॉप 5 में

आत्मनिर्भर भारत बनाने में शिक्षा बहुत बड़ा स्थान है सफलता की कुंजी शिक्षा है! नीति आयोग ने देश के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले पांच जिलों के नाम घोषित किया है अक्टूबर 2021 के महीने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष 5 सबसे बेहतर जिले में पहले स्थान पर झारखण्ड का दुमका पहले स्थान पर है. मुजफ्फरपुर दूसरे औरंगाबाद तीसरे ,बांका को चौथा और शेखपुरा को पांचवा स्थान मिला है. बिहार के चार जिलों के नाम प्रेरक जिले के नाम आने के बाद से लोगों में खासी ख़ुशी है. नीति आयोग ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट कर दी है.




PNCDESK

By pnc

Related Post