पहले चरण में कम वोटिंग, राजद ने किया चारों सीटों पर जीत का दावा

By dnv md Apr 19, 2024 #First phase voting

पटना।। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा सीट औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में वोटिंग हुई. इस बार मतदान प्रतिशत वर्ष 2019 की तुलना में 5.24% कम रहा है. इस बार महज 48.23% मतदान हुआ. कम वोटिग की वजह से पक्ष विपक्ष दोनों की चिंता बढ़ गई है. चुनाव आयोग के अनुसार हीट वेव और लू के थपेड़ों के कारण वोटर टर्न आउट पर असर पड़ा है.

बिहार के निर्वाचन आयुक्त एच आर श्रीनिवास ने बताया कि औरंगाबाद में 50%, गया में 52%, नवादा में 41.50% और जमुई में 50% मतदान हुए हैं. इन चारों लोकसभा सीटों पर पिछली बार 2019 में 53.47 प्रतिशत मतदान हुआ था. लू की गर्म हवाओं के साथ चिलचिलाती गर्मी भी मतदान प्रतिशत कम होने का प्रमुख कारण है.




राजद का दावा

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन आज हुए चारों लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में राजद को दिए जबरदस्त समर्थन के लिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए चारों सीटों पर राजद की जीत को सुनिश्चित बताया है. उन्होंने कहा कि चारों क्षेत्रों के कुल 7903 मतदान केन्द्रों से मिले फीडबैक के अनुसार राजद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से काफी मतों के अन्तर से चुनाव जीतने जा रही है.


राजद प्रवक्ता ने कहा राजद के प्रदेश कार्यालय से गया , नवादा ,औरंगाबाद और जमुई के एक-एक बुथ पर उपस्थित अपने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने से जो स्थिति सामने आई है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि चारो लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में राजद को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिला है और विपक्षी उम्मीदवारों को मतदाताओं ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया है.

बाप-बाप होता है

गया से एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी ने चुनाव खत्म होते ही सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर ट्वीट करके महागठबंधन के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत पर सीधा हमला किया और लिखा कि ‘बाप-बाप होता है…’ जीतन राम मांझी ने सर्वजीत को घमंडी बताते हुए कहा कि गया कि महान जनता ने अपनी वोट की ताकत से इसका मुंह तोड़ जवाब दिया है.

pncb

By dnv md

Related Post