निर्वाचन आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर तमाम एहतियात बरतते हुए निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने की घोषणा की है. बिहार में 3 चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहला चरण 28 अक्टूबर को है. दूसरा 3 नवंबर को और तीसरा चरण 7 नवंबर को होगा. मतगणना 10 नवंबर को होगी.
किस दिन किस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव –
पहले चरण में भागलपुर, कटिहार, बांका, मुंगेर, लखीसराय शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय पूर्णिया, अररिया, किशनगंज जिलों में 28 अक्टूबर को चुनाव होंगे
दूसरे चरण में तीन नवंबर को दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर सहरसा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी शिवहर पश्चिम चंपारण पूर्वी चंपारण वैशाली, सुपौल मधेपुरा में चुनाव होंगे.
तीसरे चरण में पटना, जहानाबाद,अरवल,नवादा,औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, बक्सर, गया,नवादा, भोजपुर, नालंदा गोपालगंज और सिवान में सात नवंबर को चुनाव होंगे.
pncb