बिहार में खुले चलचित्र एकेडमी : गौतम घोष 

By pnc Sep 16, 2016

dsc_6945त्‍मा का सच है डॉक्‍यूमेंट्री : गौतम घोष

बिहार राज्‍य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड (कला संस्‍कृति विभाग) द्वारा आयोजित बिहार शाॅर्ट एवं डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म महोत्‍सव 2016  के दूसरे दिन फिल्‍मकार गौतम घोष ने  डॉक्‍यूमेंट्री आत्‍मा का सच बताया .उन्होंने कहा कि  यह एक पूरी रचना प्रक्रिया होती है. इसमें कोई मैकनिकल काम नहीं होता है. इससे पहले महोत्‍सव में  घो‍ष द्वारा निर्मित फिल्‍म बिस्मिल्‍ला खान दिखाई गई इस फिल्‍म पर चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि मैंने बिस्मिल्‍ला खान को फिल्‍म निर्माण की प्रक्रिया में एक्‍टर के रूप में पाया. बिस्मिल्‍ला खान बिहार की गंगा – जुमुनी तहजीब के प्रतीक थे.  उन्‍होंने सत्‍जीत रे पर बनाई अपनी फिल्‍म का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी शख्सियत के मृत्‍यु के बाद उन पर फिल्‍म बनाना काफी जोखिम भरा होता है. जब मैं उन पर फिल्‍म बना रहा  था, तब संदर्भ के रूप में उनकी पत्‍नी व बेटे से बातचीत के अलावा उनकी प्रकाशित और प्रसारित इंटरव्यू  पर मेहनत की. फिर जाकर फिल्‍म बनाई.




घोष ने बिहार में चलचित्र एकेडमी खोलने की बात पर जोर देकर कहा कि यहां चलचित्र एकेडमी को एक फिल्‍म सेंटर के रूप में विकसित किया जाना चाहिए, जहां फिल्‍म स्‍कूल, आर्कइव, लाइब्ररी हो. इससे बिहार के लोगों में सिनेमा के बारे एक सोच विकसित की जा सकेगी. वहीं, इस परिचर्चा में में शामिल अमिताभ घोष और अभिनेता विनीत कुमार ने भी सिनेमा के तकनीक और भाषा पर महत्‍वपूर्ण बातें दर्शकों से साझा की और उनके द्वारा आए सवालोंं के जवाब दिए. कार्यक्रम का संचलान फिल्‍म समीक्षक विनोद अनुपम कर रहे थे.
बिहार शाॅर्ट एवं डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म महोत्‍सव 2016  के दूसरे दिन डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म विक्रमशिला, गौतम घोष कृत डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म बिस्मिल्‍ला खान, हिंदी सिनेमा गीतों पर आधारित डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म सुरों का कारवां, डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म अमृता शेरगिल, मनोज मौर्य कृत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म रिसाइकल मांइड और चार्ली चैप्लिन दिखाई गई. इस दौरान दर्शकों ने काफी गंभीरता से फिल्‍म का आनंद लियाा और फिल्‍म के बाद आयोजित संवाद में जमकर हिस्‍सा लिया. बाद में बिहार राज्‍य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड के एमडी गंगा कुमार ने आगंतुकों का धन्‍यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि बिहार में पहली बार इस तरह का आयोजन हो रहा है. फिल्‍म महोत्‍सव को लेकर यहां के लोगों में भी जबरदस्‍त रूझान देखने को मिल रहा है. कार्यक्रम में सयोजक रविकांत और मीडिया प्रभारी रंजन सिन्‍हा भी मौजूूद रहे .

By pnc

Related Post