बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

नई सरकार का पहला बड़ा फेरबदल आज किया गया. 28 IAS को नया या अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा 43 IPS भी इधर से उधर किए गए हैं.




इनके अलावा लखीसराय में अविनाश कुमार को नया डीएम बनाया गया है. कई सीनियर आई ए एस को भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है तो कुछ के विभाग बदले गए हैं.

ईएसएन बाला प्रसाद विभागीय जांच आयुक्त बनाये गए हैं. चंचल कुमार को भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गृह सचिव आमिर सुबहानी को फिर से अल्पसंख्यक विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इनके अलावा ब्रजेश मेहरोत्रा को राज्यपाल के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. केके पाठक को खान एवं भूतत्व विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. अतीश चंद्रा को IPRD के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इनके अलावा अन्य बदलाव जो किए गए हैं-

HR श्रीनिवास- सचिव, राजस्व पर्षद का अतिरिक्त प्रभार
K सेंथिल कुमार – अपर सचिव, श्रम संसाधन विभाग
राजेश कुमार – आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल
राजेश कुमार को मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
प्रतिमा S कुमार वर्मा – अपर आयुक्त, GST का अतिरिक्त प्रभार
लोकेश कुमार – कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति
अनुपम कुमार – राज्य परिवहन आयुक्त
अनुपम कुमार को IPRD निदेशक का अतिरिक्त प्रभार

डॉ. विरेन्द्र प्रसाद यादव – विशेष सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
मनीष कुमार – अपर सचिव, सूचना प्रावैधिकी विभाग
राहुल रंजन माहिवाल – अपर सचिव, ग्रामीण विकास विभाग
सुनील कुमार – अपर सचिव, समाज कल्याण विभाग
मनोज कुमार – अपर सचिव, शिक्षा विभाग
साकेत कुमार – अपर सचिव, भवन निर्माण विभाग
साकेत कुमार को बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के MD का अतिरिक्त प्रभार
इनायत खान – संयुक्त सचिव, पर्यटन विभाग
राजेश मीणा – MD, बिहार राज्य जल पर्षद
SI फैसल – अपर सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग

कई IPS इधर से उधर-

गुप्तेश्वर पांडेय बने पुलिस अकादमी के डीजी
सुधीर कुमार पोरिका बने नालंदा के एसपी
धूरत सयाली बनीं अररिया की एसपी
उपेंद्र शर्मा बने मोतिहारी के एसपी
चंदन कुशवाहा बने बांका के एसपी
आदित्य कुमार बने बेगूसराय के एसपी
हरि किशोर राय बने सारण के एसपी
अवकाश कुमार बने भोजपुर के एसपी
दीपक रंजन बने समस्तीपुर के एसपी
राकेश कुमार बने बक्सर के एसपी
नवीन मिश्रा बने डीएसपी हेडक्वार्टर, सीवान
डी अमरकेश बने पटना के सिटी एसपी
जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी बने गया के सिटी एसपी
मनीष कुमार बने जहानाबाद के एसपी
विशाल शर्मा बने पटना पूर्वी के एसपी
यू एन वर्मा बने मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी
अरविंद ठाकुर बने लखीसराय के एसपी
सुनील कुमार बने बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी
गुप्तेश्वर पांडे को डीजी बीएमपी का अतिरिक्त प्रभार
प्रीता वर्मा को एडीजी वायरलेस का अतिरिक्त प्रभार
अनिल किशोर यादव बने आईजी, ट्रेनिंग
मंजू झा बनीं आईजी, कमजोर वर्ग
विनोद चौधरी को उप महासमादेष्टा होमगार्ड का प्रभार
विकास वैभव को डीआईजी मुंगेर का अतिरिक्त प्रभार
अनिल कुमार सिंह को मुजफ्फरपुर डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार
क्षत्रनील सिंह बने बीएमपी 6 के कमांडेंट
क्षत्रनील सिंह को बीएमपी 15 का अतिरिक्त प्रभार
जितेंद्र राणा बने अपर सचिव समाज कल्याण
अनुसूईया रणसिंह साहू बनीं एसपी कमजोर वर्ग महिला
नवल किशोर सिंह बने पुलिस महानिरीक्षक के सहायक
अशोक कुमार बने एसपी स्पेशल ब्रांच
राजीव रंजन बने होमगार्ड के कमांडेंट
रंजीत मिश्रा बने एसटीएफ के एसपी
रंजीत मिश्रा को बीएमपी 5 का अतिरिक्त प्रभार
कुमार आशीष बने बीएमपी 12 के कमांडेंट
अमजद अली बने निगरानी एसपी
फरोगुद्दीन बने बीएमपी 10 के कमांडेंट
विनोद कुमार बने एसडीआरएफ के कमांडेंट
निलेश कुमार बने एसटीएफ के एसपी
निलेश कुमार को बीएमपी 1 का अतिरिक्त प्रभार
मृत्युंजय चौधरी बने बीएमपी 3 के कमांडेंट
तौहिद परवेज बने पुलिस महानिरीक्षक के सहायक
राशीद जमां बने EOU के एसपी
अनिल कुमार बने निगरानी के एसपी
अरविंद कुमार गुप्ता बने EUO के एसपी
सुबोध विश्वास बने निगरानी के एसपी
प्रमोद कुमार मंडल बने सीआईडी के एसपी

Related Post