वैशाली के तेरसिया में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को पीपा पुल का औपचारिक उद्घाटन किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे. पीपा पुल 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही खुला रहेगा. ऐसा लाइट की व्यवस्था होने तक जारी रहेगा. फिलहाल इस पुल पर पटना से हाजीपुर केवल बाइक सवार जा सकेंगे जबकि हाजीपुर से सभी छोटे वाहन पटना आ सकेंगे.
इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि जून महीने तक दीघा-सोनपुर और आरा-छपरा पुल भी शुरू हो जाएंगे जिससे गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव कम होगा. इसके अलावा गांधी सेतु के दूसरी ओर एक और पीपा पुल भी जल्द ही तैयार हो जाएगा.
क्या कहा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सुनने के लिए क्लिक करें-
रिपोर्ट- पटनासिटी से अरुण