बिहार के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी कब से हो रही है यह बड़ा सवाल फिलहाल सबके सामने है. गर्मी चरम पर है लेकिन बिहार के विभिन्न जिलों में गर्मी की छुट्टियां किस तारीख से होंगी यह पूर्व निर्धारित है. इस वर्ष सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए छुट्टी 23 मई से 14 जून तक निर्धारित है. लेकिन कक्षा 1 से 8 तक के प्रारंभिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की तारीख हर जिले में अलग-अलग है.
इसके पहले बिहार में गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय लगातार घटाया जाता रहा. बिहार के कई जिलों में अभी 10.45 बजे तक ही स्कूल खुले हुए हैं. इस बारे में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने पटना नाउ को बताया कि शिक्षा विभाग कभी प्रारंभिक स्कूलों की इस तरह से छुट्टी घोषित नहीं करता. सभी जिले छुट्टी का निर्णय जिला स्तर पर लेते हैं और सभी जिलों में अलग-अलग तारीख से छुट्टी पूर्व निर्धारित है. पटना नाउ को मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के प्रारंभिक स्कूलों में 17 मई से ही गर्मी की छुट्टी हो चुकी है जबकि माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मुजफ्फरपुर जिले के बच्चों को 23 मई से छुट्टी मिलेगी. वहीं दरभंगा जिले में माध्यमिक स्कूलों में 23 मई से जबकि प्रारंभिक स्कूलों में 28 मई से गर्मी की छुट्टी होगी. वैशाली जिले में 10 जून से प्रारंभिक स्कूलों में छुट्टी निर्धारित है इस तरह हर जिले में गर्मी की छुट्टी की तारीख अलग-अलग है. माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों में एक साथ 23 मई से 14 जून तक की छुट्टी पूर्व निर्धारित है जो माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा घोषित किया जाता है.
PNCDESK