बिहार में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का आंकड़ा

बिहार में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है. फिर भी पटना,सिवान, नालंदा, बेगूसराय और मुंगेर बिहार के हॉटस्पॉट जिलों में से हैं, जहां सबसे ज्यादा संख्या कोरोना पीड़ितों की है. रविवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक नालंदा में एक और मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 87 हो गई है.

नालंदा से मिली जानकारी के मुताबिक बिहारशरीफ के सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं . इसके साथ ही नालंदा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. जानकारी के मुताबिक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया है. अब सिविल सर्जन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी.




पीएनसी

By dnv md

Related Post