देखिए, बिहार में कहां हैं कितने मरीज

बिहार में 26 अप्रैल की सुबह तक की अपडेट आपको patnanow दे रहा है. शनिवार को एक दिन में 28 नये मरीज बिहार में डिटेक्ट किए गए जिसके बाद आज सुबह तक कोरोना मरीजों की बिहार में कुल संख्या 251 है. सबसे ज्यादा 65 मरीजों के साथ मुंगेर बिहार को टॉप हॉटस्पॉट बना हुआ है. मुंगेर के जमालपुर से सबसे अधिक लोग कोरोना मरीज डिटेक्ट हुए हैं. इसके बाद नालंदा में 34 मामले सामने आए हैं. नालंदा के बिहारशरीफ से सबसे ज्यादा कोरोमा मरीज मिले हैं. तीसरे नंबर पर पटना है जहां कुल 33 मरीजों में से ज्यादातर राजधानी के राजा बाजार स्थित खाजपुरा से हैं. वहीं सीवान में 30 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तेजी से हॉटस्पॉट बना बक्सर का नया भोजपुर इलाका है जहां 25 में से सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. बिहार के 38 में से 21 जिले अब कोरोना की चपेट में हैं. हालांकि अब भी अगर लोग संयम और धैर्य से लॉकडाउन का पालन करें तो ना सिर्फ लॉकडाउन बल्कि कोरोना से भी छुटकारा मिल सकता है. नीचे देखिए पूरी अपडेट लिस्ट-

पीएनसी




By dnv md

Related Post