बेगूसराय और गोपालगंज में बड़ी संख्या में मिले मरीज
कोरोना वायरस बिहार में जैविक बम बन कर फूटा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को सूबे में कोरोना संक्रमण के 103 नए मरीज मिले हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1423 तक पहुंच गई है.
पटना के बाढ़ में एक और मरीज कोरोना संक्रमित मिला है. वहीं गोपालगंज मेें 31, बेेेगूूूसराय में 15 संक्रमित मरीज मिले हैं. सुपौल-मुंगेर मेें 7-7, नालंदा मेें 6, मुजफ्फरपुर में 5 तो भागलपुर और मधुबनी मेेंं 4-4 लोग, वैशाली में 4, सहरसा-सारण में 3-3 लोग इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. भोजपुर और कटिहार में भी 3-3 लोग, अरवल में 2 तो शिवहर, नवादा,खगड़िया, पूूर्णिया और सीतामढ़ी में एक एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
बिहार में कोरोना बम का विस्फोट दो सप्ताह में सबसे ज्यादा हुआ है. प्रवासी मजदूरों के वापस बिहार लौटने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बिहार में 165 मरीजों के साथ पटना वाले नंबर पर है. बिहार मेंं अब तक 473 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.
हीरेश