बिहार में आज कोरोना संक्रमण से 17वीं मौत

राज्य में 3276 लोग अब तक कोरोना संक्रमित

बिहार में कोरोना वायरस ने तांडव मचा दिया है. शुक्रवार शाम तक 90 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. सबसे ज्यादा 19 नए मामले जहानाबाद में मिले हैं. इसके अलावा शेखपुरा में 18, गोपालगंज में 8 और पूर्णिया में पांच, जबकि भोजपुर और जमुई में 4-4, खगड़िया, लखीसराय और गया में तीन तीन मामले मिले हैं. मधुबनी और शेखपुरा में 7-7 जबकि औरंगाबाद, बांका में दो-दो नए मरीज मिले हैं.




इसके अलावा बक्सर, सारण, वैशाली, पटना और मुंगेर में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव संक्रमण की पुष्टि हुई है.

आइए एक नजर डालते हैं… कोरोना मरीजों की जिलावार संख्या पर. कहां कितने मरीज हैं कितने ठीक हो गए और कोरोना संक्रमण से कितने लोगों की किस जिले में मौत हुई है.

इसके मर्ज से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है वहीं बिहार में कोरोना से शुक्रवार को 17 वींं मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना के NMCH में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति जिंदगी की जंग हार गया। 62 वर्षीय व्यक्ति सिवान जिले का रहने वाला था.
NMCH के नोडल कोरोना पदाधिकारी अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक पूर्व से डायबिटीज, ह्रदय रोग समेत कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित था.

हीरेश

By dnv md

Related Post