पटना एम्स में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या लगातार बढती जा रही है. रविवार को दरभंगा के 65 वर्षीय एक शख्स की एम्स में इलाज के दौरान कोरोना से मौत हो गयी.
बिहार में रविवार को 131 नए मरीज मिले हैं जिसके साथ बिहार के कुल कोरोनावायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9117 हो गई है. 7156 मरीज अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं . बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से रिकवरी रेट 78 प्रतिशत है अब तक इस बीमारी से 62 लोगों की जान जा चुकी है.
पटना एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह ने कोरोना से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि करते हुए बताया की दरभंगा निवासी मरीज को साँस में तकलीफ की शिकायत पर इक्कीस जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा पटना के पांच मरीजोंं और मुजफ्फरपुर से आये एक डॉक्टर की जांच रिपोर्ट एम्स में कोरोना पॉजिटिव आई है. रोजाना कई संक्रमित मरीज बाहर से भी रेफर होकर एम्स में इलाज के लिए आ रहे हैं जिनकी जांच रिपोर्ट यहाँ भी पॉजिटिव बता रही है.
फुलवारी के भुसौला दानापुर के कोरोना संक्रमित एक पचास वर्षीय व्यक्ति के अलावा पटना के बाढ़ के बिचली मलाही निवासी एक चार साल का बच्चा ,अशियाना नगर फेज टू निवासी 45 साल के शख्स का रिपोर्ट पॉजीटिव आया है. बिहटा के महावीर नगर निवासी 32 वर्षीय युवक सहित पटना के दरियापुर की 25 वर्षीया युवती और मुजफ्फरपुर के एक 70 वर्षीय डॉक्टर भी एम्स में भर्ती हुए हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.
कहां कितने संक्रमित
24 घंटे में पटना,रोहतास,नवादा और अरवल में एक-एक मौत
कुल ठीक हुए 7156, रिकवरी दर 78 फीसदी, एक्टिव मरीज 1898
पटना के 584 पॉजीटिव मरीजों में से 310 स्वस्थ, 6 की मौत; अररिया के 116 में 100 स्वस्थ, एक की मौत, औरंगाबाद में 218 में 170 स्वस्थ, एक की मौत; अरवल में 104 में 77 ठीक, एक की मौत; बांका में 227 में 198 स्वस्थ; बेगुसराय में 398 में 338 ठीक हुए, 4 की मौत; भागलपुर में 479 में 336 स्वस्थ, एक की मौत, भोजपुर में 209 में 157 स्वस्थ, 2 की मौत; बक्सर 224 में 196 स्वस्थ होकर घर गए.
दरभंगा में 286 में 212 ठीक हुए 5 मौत; पूर्वी चम्पारण में 176 में 164 स्वस्थ, एक की मौत; गया के 190 संक्रमित में 140 ठीक हुए, 2 की मौत; गोपालगंज के 248 में 184 स्वस्थ, जमुई के 77 में 54 स्वस्थ, एक की मौत; जहानाबाद 245 में 213 ठीक हुए 2 की मौत; कैमूर 166 में 141 ठीक हुए; कटिहार 291 में 242 स्वस्थ, एक की मौत; सुपौल 228 में 207 स्वस्थ; वैशाली 144 में 115 ठीक हुए 3 की मौत; पश्चिमी चम्पारण के 155 में 122 स्वस्थ, एक की मौत
खगड़िया 298 में 292 ठीक हुए 3 की मौत
किशनगंज 157 में 128 ठीक हुए
लखीसराय 125 में 83 ठीक हुए
मधेपुरा 187 में 145 ठीक हुए 1 की मौत
मधुबनी 439 में 277 ठीक हुए 2 की मौत
मुंगेर 340 में 283 ठीक हुए 1 की मौत
मुजफ्फरपुर 288 में 203 ठीक हुए 2 की मौत
नालन्दा 203 में 164 ठीक हुए 3 की मौत
नवादा 257 में 209 ठीक हुए 3 की मौत
पूर्णियां 288 में 258 ठीक हुए
रोहतास 330 में 312 ठीक हुए 3 की मौत
सहरसा 164 में 151 ठीक हुए
समस्तीपुर 316 में 196 ठीक हुए 2 की मौत
सारन 200 में 177 ठीक हुए 5 की मौत
शेखपुरा 145 में 121 ठीक हुए
शिवहर 81 में 77 ठीक हुए 1 की मौत
सीतामढ़ी 131 में 116 ठीक हुए 2 की मौत
सिवान 402 में 288 ठीक हुए 2 की मौत
पटना से अजीत