बिहार के एक और जिले में कोरोना का खुल गया खाता

बिहार कोरोना अपडेट: पॉजीटिव केस 366, स्वस्थ- 64
आज सामने आए 19 मामले जिनमें गोपालगंज में 6 पॉजिटिव मिले हैं. वहीं मुंगेर में एक और मरीज मिला हैै जिसके बाद मुंगेर मेंं अब कुल 92 मरीज हो गए हैं.
अररिया,सीतामढ़ी और शेखपुरा में भी आज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुुष्टि हुई.

कैमूूूर में आज चार और पेशेंट मिले हैं. जबकि जहानाबाद के घोषी में तीन और कोरोना पॉजिटिव मिले. बिहार में अब 28 जिलों में कोरोना की पहुंच हो गई है. सीतामढ़ी में 26 साल के जिस युवक को पॉजिटिव पाया गया है, वह गाजियाबाद से आया था. स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि उसके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है. बिहार में अब कुल मरीजों की संख्या 366 हो गई है. अच्छी बात यह है कि आज सात और मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए. इसके बाद अब स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 64 हो गई है.





आइटी मिनिस्टर के साथ वीसी मेें सुुुशील मोदी

इस बीच मंगलवार को केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सभी राज्यों के आईटी मिनिस्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह साफ कर दिया है कि अब सभी आईटी कंपनीज का काम 31 जुलाई तक वर्क फ्रॉम होम होगा. पहले यह लिमिट 30 अप्रैल तक थी जिसे अब बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है. पूरी खबर के लिए क्लिक करें

पीएनसी

By dnv md

Related Post