अब इस जिले में मिले 4 कोरोना मरीज

बिहार में आज का पहला कोरोना अपडेट आ गया है. कल तक बिहार में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 251 थे. आज चार नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद ये संख्या बढ़कर 255 हो गई है. ये चारों मरीज गोपालगंज में मिले हैं. गोपालगंज में लंबे वक्त के बाद कोरोना मरीज मिला है. यहां शुरुआती वक्त में तीन मरीज मिले थे जो सभी ठीक होकर घर जा चुके हैं. स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि इनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

संजय कुमार ने बताया कि ये चारों मरीज गोपालगंज के सदर, फुलवरिया, पंचदेवरी और भोरे के रहने वाले हैं. इनमें 2 पुरूष 19 और 60 वर्ष के जबकि 2 महिलाएं 50 और 60 वर्ष की हैं. उन्होंने कहा कि होम स्क्रीनिंग के दौरान इन मरीजों की जानकारी मिली. इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.




गोपालगंज से मिली जानकारी के अनुसार जिले के चार अलग-अलग प्रखंडों से में ये चार मरीज मिले हैं. इन सभी संबंधित गांवों के तीन किलोमीटर के एरिया को सील कर दिया गया है. सिविल सर्जन के हवाले से कहा गया कि 25 दिन की लंबी अवधि के बाद इस जिले में कोई कोरोना मरीज मिला है.

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post