पटना में BMP के पुलिसकर्मी को संक्रमण से खलबली
बिहार में कोरोना का प्रभाव एक और जिले में पहुंच गया है. जिसके साथ ही अब बिहार के कुल 33 जिले कोरोनावायरस प्रभावित हो गए हैं. गुरुवार को सीमावर्ती किशनगंज शहर में कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. यहां 42 साल के एक पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री पता की जा रही है. देर रात पटना के खाजपुरा में एक और मरीज की पुष्टि हुई है जिसकी उम्र 60 वर्ष है. जानकारी के मुताबिक बीएमपी के रिटायर्ड पुलिसकर्मी को संक्रमण हुआ है. वह 31 मार्च को ही रिटायर हुए हैं लेकिन बैरक में रहते थे तो पूरे बैरक को सैनिटाइज किया जा रहा है. संक्रमित पुरुष के साथ रहने वाले नौजवानों को कोरेंटाइन किया गया है.
बिहार में अब कुल 550 कोरोना मरीज हैंं, जिनमें से 218 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
पिछले चार दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रतिदिन संक्रमण रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी कम हुई है. 4 मई से 7 मई के बीच सिर्फ 33 नए मामले सामने आए हैं. लेकिन कोरोनावायरस का दायरा बढ़ता हुआ दिख रहा है और यही वजह है कि अब बिहार के सिर्फ 5 जिले इसकी चपेट से बचे हुए हैं, बाकी 33 जिलों में कोरोना की एंट्री हो चुकी है.
ओपी पांडेय