500 के नजदीक पहुंचा बिहार का कोरोना स्कोर

476 पर पहुंचा बिहार का आंंकड़ा

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 ताजा मामले सामने आए हैं. यह सभी शाहाबाद इलाके से हैं. इनमें से दो मामले कैमूर से हैं तो वहीं एक मामला बक्सर के नया भोजपुर से है. नौ में से सबसे ज्यादा 6 मामले भोजपुर से हैं जहां शहरी इलाकों में अब कोरोना का संक्रमण फैलता हुआ दिख रहा है. भोजपुर में एक कोरोनावायरस संक्रमण जगदीशपुर से मिला है तो एक सकड्डी में 35 साल की महिला, बिहिया मेंं एक साल का बच्चा और बाकी तीन शहरी इलाकों के हैं. आरा शहर के हनुमान टोला में एक 32 साल की महिला को कोरोना संक्रमण हुआ है.




इसके अलावा कैमूर के पुलिस लाइन से 2 मामले सामने आए हैं वहीं बक्सर के नया भोजपुर से एक और मामला सामने आया है. कटिहार के कुर्सेला में एक बच्ची भी पॉजिटिव पाई गई है.

इन सबके बीच बिहार में कोरोना से चौथी मौत आज हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी का रहने वाला 45 वर्षीय शख्स 30 अप्रैल को एनएमसीएच में भर्ती हुआ था. उन्होंंने बताया कि सीतामढ़ी का ये शख्स मुंबई से लौटा था और कैंसर पेशेंट था. उन्होनें बताया कि कार्डियो रेसपिरिटरी अरेस्ट की वजह से उसकी मौत हुई है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हुई है. ये सभी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे.

O P Pandey

By dnv md

Related Post