देर रात 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
बिहार में मंगलवार देर रात आई कोरोना रिपोर्ट ने 1 दिन में सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड कायम कर दिया है. दिन की आखिरी रिपोर्ट में 49 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 879 हो गई है 1 दिन में 130 नए मरीज बढ़े हैं जो कि एक रिकॉर्ड है. इनमें से 11 मरीज पटना में मिले हैं जबकि 16 मरीज जहानाबाद और 12 नए मरीज नालंदा में मिले हैं. यही नहीं बिहार में अब सभी 38 जिलों में कोरोनावायरस की एंट्री हो गई है. जमुई के खैरा में भी आज एक मरीज की पुष्टि हुई है. समस्तीपुर में भी 4 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा सारण, मुंगेर और लखीसराय में भी एक-एक मरीज मिले हैं. बिहार में अब तक 386 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, वहीं 6 कोरोना संक्रमित मरीजों की अब तक मौत हुई है. सरकार की ओर से भी यह कहा जा रहा है कि प्रवासी मजदूरों के आने से संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. नालंदा जिले में जिन 12 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है वे सभी प्रवासी मजदूर हैंं और यह सभी कोरेंटाइन सेंटर में हैंं.
पीएनसी