बिहार में कोरोना जांच को लेकर ताजा जानकारी मिल रही है. एक ओर पटना स्थित एम्स में भी कोरोना की जांच शुरू हो गई है. दूसरी ओर बुधवार को 6 और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है.
बुधवार को जो चार नये मामले सामने आए हैं उनमें से 3 नालंदा से हैं जबकि एक-एक वैशाली,पटना और मुंगेर से है. नालंदा से तीन मरीजों में एक 60 साल के पुरुष जबकि दो महिलाएं हैं. मुंगेर के एक मरीज 60 साल के हैॆं.
कहां कितने मरीज- स्वस्थ मृत
- सिवान 29 6
- बेगूसराय 08 1
- मुंगेर 08 6 1
- नालंदा 06 2
- पटना 06 5
- गया 05 3
- गोपालगंज 03 2
- नवादा 03 1
- सारण 01 1
- लखीसराय 01 1
- भागलपुर 01 1
- वैशाली 01
15 अप्रैल तक कुल कोरोना जांच 8297
राज्य में कुल कोरेंटाइन सेंटर 329
पीएनसी