बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते दिख रहे हैं. विशेष रुप से राज्य के बक्सर और नालंदा ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. नालंदा में बिहारशरीफ के सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. ताजा जानकारी के मुताबिक बिहारशरीफ के तीन और युवक कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं.
बिहारशरीफ के ये युवक 12, 18 और 22 वर्ष के हैं. इसके साथ ही बिहार में अब कुल कोरोना मरीज 92 हो गए हैं. इनमें से 42 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2 की मौत हो चुकी है.
PNC