बिहार में कोरोना एक्सप्रेस सुपर स्पीड में पकड़ चुकी है और इसका कोई स्टॉपेज भी नहीं है. उपाय सिर्फ एक ही है और वह है खुद को बचा कर रखना. राज्य में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 3469 नए पॉजिटिव मरीज शनिवार को मिले हैं. सिर्फ पटना की बात करें तो यहां 1431 नए कोरोना पेशेंट मिले हैं. पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पटना जिले में दस अप्रैल को 1289 पेशेंट पॉजिटिव मिले हैं. गया में 303, मुजफ्फरपुर में 183 और दरभंगा में 50 नये मरीज मिले हैं. बिहार में शाम 7:00 बजे के बाद दुकानें बंद करने को कहा गया है ताकि एक जगह ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो. फिर भी लोग समझने को तैयार नहीं हैं. पटना नाउ की टीम ने बाकरगंज, खजांची रोड, मछुआ टोली, राजा बाजार और कंकड़बाग के साथ राजेंद्र नगर और सब्जी बाग इलाके का दौरा किया. सभी जगहों पर कमोबेश लोगों की भीड़ दिखाई दी.
पटना स्टेशन के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग एक साथ खड़े दिखाई दिए हालांकि महावीर मंदिर और मस्जिद के साथ बुद्ध स्मृति पार्क समेत तमाम धार्मिक स्थल बंद हो गए हैं.
रिकवरी रेट भी जान लीजिए
बिहार में आज से महज 21 दिन पहले कुल 422 कोरोना मरीज थे और रिकवरी रेट 99 फीसद से ज्यादा थी. अब जरा नीचे दिए गए बॉक्स पर नजर डालिए कि 10 अप्रैल 2021 को कुल मरीजों की संख्या क्या है और रिकवरी रेट बिहार में क्या है.
इन आंकड़ों से यह साफ है कि महज 21 दिन में मरीजों की संख्या करीब 3 गुना हो चुकी है और रिकवरी रेट 4.5% से ज्यादा कम हो गई है. शनिवार को पटना में पीएमसीएच और एनएमसीएच में कुल 8 कोरोना मरीजों की मौत की खबर है. ये आंकड़े पटना नाउ की तरफ से आपको डराने या घबराने के लिए नहीं दिए जा रहे. सिर्फ सावधान करने के लिए और यह याद दिलाने के लिए कि इलाज से बेहतर है खुद का बचाव करना ताकि यह नौबत ही ना आए.
pncb