बिहार कोरोना अपडेट..
कुल संख्या 328 हुआ
पटना के नौबतपुर में 2 साल का बच्चा हुआ संक्रमित.
सारण के 46 वर्षीय पुरूष
औरंगाबाद के पवई के 40, 20 साल के पुरुष और 50 साल की महिला हुई संक्रमित
औरंगाबाद के जमहौर के 28 और 20 साल का पुरुष
आरा में 20 वर्षिय पुरुष और 31 , 27 वर्षीय महिला
आरा के गौसगंज के 65 और 08 साल पुरूष
आरा के बिहियां के 31 वर्षीय महिला
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की चौथी सूची जारी की है .चौथी सूची में पटना के 5 पॉजीटिव मरीज मिले हैं. इनमें से चार पुरुष और एक महिला हैं . इन पांच केस में एक फुलवारी शरीफ,एक बीपीएससी बेली रोड पटना, न्यू पाटलिपुत्र कॉलोनी,और मछली गली राजा बाजार के 2 मरीज शामिल हैं. दरभंगा में भी आज पहला मरीज मिला है.
इस तरह से आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 328 पर पहुंच गई है.
पीएनसी