2700 से ज्यादा हो गई है बिहार में संक्रमितों की संख्या

कोविड-19 वायरस का कहर बिहार में विकराल रूप धारण कर रहा है. 2737 लोग इस विषैले वायरस की चपेट में आ गए हैं. इस महामारी ने सूबे में 13 लोगों के जीवन को लील लिया है. सुखद है कि 729 लोग कोरोना वायरस को पटकनी देते हुए स्वस्थ्य हो गए हैं.


बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में मई में एकाएक काफी वृद्धि हुई है. इस वायरस के संक्रमण की चपेट में सूबे के सभी जिले आ गए हैं.
सरकार और पुलिस प्रशासन के तमाम उपाय और बंदिशों के बाद भी इस वायरस के संक्रमण के चेन को तोड़ने में सफलता नहीं मिल रहा है.




हीरेश

By dnv md

Related Post