70 साल के पुरुष की संक्रमण से मौत
बिहार में को रोना संक्रमित एक और मरीज की आज मौत हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. वहीं अब तक 218 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
कोरोनावायरस में जो पांचवींं मौत हुई है वह रोहतास जिले में हुई है जहां 70 साल के पुरुष की कोरोना रिपोर्ट आज ही आई थी. सासाराम से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक पहले से सांस के रोगी थे और नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में भर्ती थे.
आपको बता दें कि सरकार के आंकड़ों के अनुसार बिहार में ब्लॉक स्तर पर 3232 कोरेंटाइन सेंटर चल रहे हैं जिसमें 30121 लोग रह रहे हैं. बिहार में 186 आपदा राहत केंद्र संचालित हैं जहां करीब 65 हजार लोगों को भोजन कराया जा रहा है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 29841 टेस्ट किए गए हैं जिसमें 547 अब तक पॉजिटिव मिले हैं और 218 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. राज्य में कोरोना से रिकवरी का प्रतिशत 40 है.
राजेश तिवारी