Breaking

300 के पार हुआ बिहार में कोरोना, एक और जिले में हुई महामारी की एंट्री

बिहार में आज का दूसरा कोरोना अपडेट आ गया है. एक बार फिर मुंगेर से बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिले हैं और बिहार का आंकड़ा बढ़कर तीन सौ को पार कर गया है. बिहार में अब कुल 301 कोरोनावायरस मरीज हैं. हालांकि इनमें से 56 स्वस्थ हो चुके हैं. मुंगेर के जमालपुर से अब आज कुल 22 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं. इनके अलावा एक और जिले में कोरोना का मरीज मिला है. मुंगेर में अब कुल 90 मरीज हैं. मधुबनी में 2 मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.

पीएनसी




By dnv md

Related Post