सावधान, 2500 से ज्यादा हो चुकी है बिहार में संख्या

By dnv md May 24, 2020

प्रवासियों की संख्या के साथ बढ़ रहा है संक्रमण

pic Nagendra

एक तरफ हर दिन बिहार में आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ती जा रही है. दूसरी तरफ काफी तेजी से बिहार में कोरोना का संक्रमण भी बढ़ रहा है. रविवार को पहला अपडेट 83 नए मामलों के साथ आया था और खबर लिखे जाने तक 34 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2511 तक पहुंच गई है.




रविवार को स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में अब तक 63700 सैंपल का टेस्ट हुआ है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 3 मई के बाद आए प्रवासियों में से 1599 जांच के बाद संक्रमित मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा दिल्ली से 393, महाराष्ट्र से 362, गुजरात से 256, हरियाणा से 128 और राजस्थान से 83 हैंं.

PNC

By dnv md

Related Post