चंपारण शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय विमर्श का आयोजन
मुख्यमंत्री ने किया 2 दिवसीय विमर्श का उद्घाटन
बिहार में आज से चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह की शुरूआत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी के नवनिर्मित ज्ञान भवन में इस मौके पर एक राष्ट्रीय विमर्श का शुभारंभ किया. 2 दिन तक चलने वाले इस विमर्श में देशभर के गांधीवादी शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अलावा इस कार्यक्रम में गोपालकृष्ण गांधी, चंद्रशेखर धर्माधिकारी, प्रेरणा देसाई, मेधा पाटेकर, रजी अहमद, राजेंद्र सच्चर, सच्चिदानंद, टी सुब्बा राव भी माैजूद हैं.
बता दें कि 100 साल पहले आज के ही दिन गांधीजी ने बिहार में पहली बार कदम रखा था. इसके बाद चंपारण में नील की खेती के विरोध में उन्होंने पहली बार सत्याग्रह किया था. बिहार सरकार चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे होने पर शताब्दी समारोह मना रही है जो एक साल तक चलेगा और इसका समापन अगले साल 18 अप्रैल को होगा.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इस मौके पर आगामी 17 अप्रैल को पटना में शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी समेत कई जगहों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
ये भी पढ़ें-