अगले चरण के शिक्षक बहाली की तैयारी पूरी

पटना।। बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को कई अहम फैसले लिए गए हैं. इनमें मानदेय बढ़ाने से लेकर शिक्षकों के नए पद सृजन का फैसला शामिल है. इसके अलावा सैप जवानों का वेतन 15% जहां बढ़ाया गया है वहीं विकास मित्र का वेतन भी लगभग दोगुना हो गया है.

बात करें अगले चरण के शिक्षक बहाली की तो इस मामले में बड़ी अपडेट आज की कैबिनेट की बैठक से निकलकर सामने आई है. बिहार कैबिनेट ने 31982 मध्य विद्यालय के शिक्षकों के , 18880 माध्यमिक और 18530 उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पद सृजन को मंजूरी दी है. यानी अगले चरण को लेकर बिहार सरकार तैयार है और इस सातवें चरण के पूरा होते ही अगले महीने बिहार लोक सेवा आयोग वैकेंसी जारी कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक इसमें 69693 पदों के अलावा प्राथमिक शिक्षकों के लगभग 40000 पद और शामिल हो सकते हैं. यानी कुल 1 लाख से ज्यादा पदों पर आठवें चरण में बहाली होने की संभावना है.




pncb

By dnv md

Related Post