बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2023 को आखिरकार बिहार कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई है. इसका इंतजार लंबे समय से ना सिर्फ बिहार के लाखों शिक्षकों बल्कि शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को भी था.
इसके साथ ही अब बिहार में सातवें चरण की बहाली का रास्ता साफ हो गया है इसके साथ ही लाखों शिक्षक जो प्रमोशन और ट्रांसफर का इंतजार कर रहे थे उनके लिए भी आगे का रास्ता तैयार हो गया है. इस बारे में शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने बताया कि शिक्षकों का बड़ा फायदा होगा. नयी बहाली वाले शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा. जो पुराने नियोजित शिक्षक है वे भी आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में पास करने के बाद राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि लगभग सवा दो लाख शिक्षकों की बहाली आयोग के माध्यम से होगी. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने यह भी कहा है कि स्कूलों में गैर शैक्षणिक पदों को भी भरा जाएगा जिसके तहत 40 हजार से ज्यादा बहालियां होंगी. इस बारे में शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो पुराने शिक्षक संवर्ग हैं और जो नियोजन इकाई हैं फिलहाल उनका अस्तित्व बना रहेगा. लेकिन जो नई बहालियां होंगी वह जिला संवर्ग के तहत होंगी और जो शिक्षक नए बहाल होंगे वह राज्य कर्मी दर्जा प्राप्त होंगे. जो पुराने शिक्षक हैं अगर वे जिला संवर्ग में आना चाहते हैं तो उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित एक परीक्षा पास करनी होगी और उसके बाद वह भी जिला संवर्ग में आ जाएंगे और उन्हें भी राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त हो जाएगा.
आपको बता दें कि बिहार कैबिनेट की आज की बैठक में 6 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली है इसमें शिक्षक नियोजन नियमावली की स्वीकृति के अलावा बिहार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी 4% बढ़ाने पर स्वीकृति मिली है. अब बिहार के कर्मचारियों को 42 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. यह वेतन वृद्धि 1 जनवरी 2023 की तिथि से होगी.
pncb