बिहार विधानसभा की 2 सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे जदयू के पक्ष में रहे. कुछ सालों के नतीजों पर नजर डालें तो उपचुनाव जब-जब हुए हैं तब विपक्ष को सत्ता पक्ष से ज्यादा सीटें हासिल हुई हैं . लेकिन इस बार जदयू ने नई पटकथा लिख दी है. सारे कयासों पर विराम लगाते हुए जदयू ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान में राजद को पटखनी दे दी है. इसके साथ ही अब विधानसभा में जदयू का आंकड़ा 45 तक पहुंच गया है.
आपको याद दिला दें कि यह दोनों सीटें जदयू के खाते में पहले से थीं . जदयू के विधायकों के निधन की वजह से इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की नौबत आई थी. अब एक बार फिर इन दोनों सीटों पर जदयू का कब्जा हो गया है. इधर राजद की कोई रणनीति इस बार काम नहीं आई हालांकि दोनों जगहों पर राजद के उम्मीदवारों को अच्छे वोट मिले हैं. कुशेश्वरस्थान में जदयू के अमन भूषण हजारी ने राजद के गणेश भारती को 12000 से ज्यादा वोटों से हराया है जबकि तारापुर में जदयू के राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार साह को करीब 3000 मतों से पराजित किया है.
#jduwin
राजेश तिवारी