अब्दुल जलील मस्तान को लेकर मचा बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा. PM मोदी पर दिए गए मस्तान के बयान को लेकर बीजेपी ने मंगलवार को भी सदन में विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायक सदन में काली पट्टी लगाकर पहुंचे और बिहार कैबिनेट से अब्दुल जलील मस्तान की बर्खास्तगी की मांग की.
बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत से ही NDA विधायक और विधान पार्षद दोनों सदनों में इस मुद्दे को लेकर मस्तान और सरकार का विरोध कर रहे हैं. मस्तान अपने बयान पर माफी मांग चुके हैं लेकिन विपक्ष उन पर कार्रवाई करने और मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग पर अड़ा है. बीजेपी विधायकों का कहना है कि वे न तो जलील मस्तान को सदन में बोलने देंगे और ना ही किसी सवाल पर उनका जवाब सुनेंगे. इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि जब तक मंत्री अब्दुल जलील मस्तान पर कार्रवाई नहीं होगी NDA और BJP का विरोध जारी रहेगा.