कार्यसमिति की बैठक में जुटे बीजेपी के दिग्गज

पटना में आज से बीजेपी कार्यसमिति की 2 दिवसीय बैठक शुरू हुई. पटना सिटी स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन में आयोजित इस बैठक में बिहार बीजेपी के सभी दिग्गज, बिहार से जुड़े केन्द्रीय मंत्री और सांसद भाग ले रहे हैं.




प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और अन्य नेताओं ने कार्य समिति का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार और पूर्व सांसद शैयद शाहनवाज हुसैन से बात की patnanow ने.

दोनो नेताओं ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 सीटों पर बीजेपी गठबंधन की जीत सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही बिहार में भाजपा जातपात के खिलाफ लड़ेगी. 4 अक्टूबर को आरा आए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जातिविहीन समाज के निर्माण की अपील की थी. उस संदेश को अंगीकार करते हुए बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने जातपात को विकास में सबसे बड़ी बाधा करार दिया. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से समाज में भेदभाव है और योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक समान रूप से नहीं पहुंच पा रहा. भाजपा बिहार में जातपात के खिलाफ अभियान चलाएगी.

पटना सिटी में भाजपा प्रदेश कार्य समिति बैठक में जगह जगह धार्मिक,राजनीतिक और विद्वानों के नाम का तोरण द्वार लगाया गया है जिससे बिहार के ऐतिहासिक, धार्मिक स्थलों को लोग जान सकें. बीजेपी ने अपने सभी दिग्गज नेताओं की तस्वीर भी लगाई है.

 

पटना सिटी से अरुण

Related Post