बिहार सरकार ने नए साल की शुरुआत से पहले राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इसकी वजह बिहार के मुख्य सचिव त्रिपुरारि शरण की सेवानिवृत्ति है. वे 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिसके बाद आमिर सुबहानी बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे. अतुल प्रसाद को समाज कल्याण विभाग से ट्रांसफर करते हुए बिहार का नया विकास आयुक्त बनाया गया है जबकि पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल का तबादला करते हुए उन्हें अब जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है. वे परिवहन विभाग के सचिव के प्रभार में भी रहेंगे. उनके पास आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव का भी प्रभार होगा. वही भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि को पटना के प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
कई जिलों के डीएम भी बदल दिए गए हैं. दरभंगा के डीएम त्यागराजन को गया का नया डीएम बनाया गया है वहीं राजीव रौशन को दरभंगा का नया डीएम बनाया गया है. शशांक शुभंकर को नालंदा का नया डीएम बनाया गया है वही आनंद शर्मा सहरसा के नए जिलाधिकारी बनाए गए. बांका के डीडीसी रवि प्रकाश को प्राथमिक शिक्षा निदेशक बनाया गया है. गया के डीएम अभिषेक सिंह को बुडको का नया एमडी बनाया गया है वहीं अनिमेष कुमार पाराशर पटना नगर निगम के नए नगर आयुक्त होंगे.
राजेश तिवारी