तस्वीरें बयां कर रहीं बाढ़ से तबाही का मंजर

By Amit Verma Aug 14, 2017 #bihar floods

बिहार में एक बार फिर बाढ़ कहर बनकर लोगों पर टूटा है. किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सीतामढ़ी, चंपारण और सुपौल, अररिया समेत कई जिलों का सड़क और रेल संपर्क टूट गया है. इन सभी जगहों पर SDRF और NDRF की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हैं.




जोगबनी स्टेशन का दृश्य

किशनगंज स्टेशन भी पानी में डूबा है

बिहार सरकार ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुुए केन्द्र सरकार से सेना और NDRF की अतिरिक्त टीमें भेजने की मांग की है. जिसके बाद दानापुर और रांची से सेना के जवान प्रभावित इलाकों में भेजे गए हैं. इसके अलावा अलग-अलग जगहों से सेना के विमान से राहत और बचाव सामग्री भी भेजी जा रही है.

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर NDRF की 6 टीमें पटना के लिए रवाना हुईं. इन्हें बिहार के बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती जिलों में भेजा जा रहा है.

इंडियन एयरफोर्स का विमान C17  पटना एयरपोर्ट पहुंचा. NDRF के 03 बटालियन की 6 टीमें इससे पटना पहुंची जिन्हें विभिन्न जगहों के लिए रवाना किया गया. इन्हें  सीतामढ़ी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और बेतिया(बगहा) के बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा गया.

Related Post