शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की मांग और रिजल्ट में धांधली का विरोध

By Amit Verma Jun 8, 2017

ABVP और AISA समेत कई छात्र संगठनों ने आज बिहार बंद किया है. इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर कई छात्र संगठनों ने बंद का आह्वान किया है. पटना, आरा, दरभंगा, भागलपुर समेत कई जगहों पर ट्रेन रोकने के अलावा छात्रों ने सड़क यातायात भी बाधित किया है.




आज सुबह पटना के गांधी मैदान कारगिल चौक से लेकर डाकबंगला तक छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला, जिसमें छात्र संगठनों के सदस्य के साथ ही बड़ी संख्या में इंटर के छात्र भी शामिल थे. छात्रों का कहना है कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाकर समान शिक्षा पद्धति लागू की जानी चाहिए. छात्र खराब व्यवस्था और रिजल्ट में हुई धांधली का विरोध करते हुए शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

पटना में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं छात्रों से मिलें और उन्हें आश्वासन दें कि जल्द-से-जल्द पूरी व्यवस्था को सुधारा जाएगा, नहीं तो यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा. छात्रों का कहना है कि स्क्रूटनी के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए. इसके साथ ही जल्द-से-जल्द रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को दूर कर छात्रों का सही रिजल्ट प्रकाशित किया जाना चाहिए.

Related Post