बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ करेगा 3 खिलाड़ियों को सम्मानित

By om prakash pandey Jan 23, 2018

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ करेगा 3 खिलाड़ियों को सम्मानित
श्रीलंकाई खिलाड़ियों को भारतीय खिलाड़ियों ने किया क्लीन स्वीप




पटना,23 जनवरी. भारतीय जूनियर बॉल बैडमिंटन टीम ने श्रीलंका में संपन्न हुए “भारत-श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन मैच” में ‘बालक एवं बालिका’ दोनों वर्गो में श्रीलंका को क्लीन स्वीप करते हुए विजेता का खिताब प्राप्त किया. भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंका को 3-0 से पराजित किया. भारतीय बालक बॉल बैडमिंटन टीम की जीत में अहम भूमिका किलकारी,पटना बिहार के रवि रंजन कुमार ने निभाया. जबकि बालिका वर्ग में बिहार की प्रिया सिंह (वैशाली), युक्ता रानी(बेगुसराय) ने भारतीय बालिका बॉल बैडमिंटन टीम की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन किया. भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के महासचिव वाई.राजा राव ने भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की जानकारी देने के साथ उन्हें बधाई भी दिया.

इधर बिहार के तीन खिलाड़ियों रवि रंजन कुमार,प्रिया सिंह, और युक्ता रानी के जीत से खुश होते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर
संघ के अध्यक्ष-सह-विधान पार्षद प्रो.नवल किशोर यादव, वरीय उपाध्यक्ष-सह-विधायक समीर कुमार महासेठ, डॉ.ज्ञानेंद्र सिंह,डॉ.सुहेली मेहता,एम.के.मंडल, विनय सिंह, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,रंजन गुप्ता, आजीवन सदस्य यू.के.सिंह,जयंत सिंह, हरेराम महतो, पुष्कर देव, वैशाली के जिला सचिव रवि रंजन,बेगुसराय के जिला सचिव विकाश कुमार, किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार, कार्यक्रम पदाधिकारी अनिता ठाकुर सहित राज्य संघ के तमाम पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की ओर से शीघ्र ही इन्हें सम्मानित किया जायेगा.

पटना नाउ ब्यूरो

Related Post