पटना।। बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा और 29 नवंबर तक चलेगा. इसमें कुल पांच बैठकें होंगी. 25 नवंबर को पहले दिन विधानमंडल का संयुक्त सत्र होगा जिसकी शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. सप्लीमेंट्री बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा. संसदीय कार्य विभाग ने सोमवार की शाम इसकी अधिसूचना जारी की है.
शीतकालीन सत्र के दूसरे और तीसरे दिन यानी 26 और 27 नवंबर को नए विधायक पेश किए जाएंगे. जबकि, 28 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2024-25 के सेकंड सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा होगी.
pncb