बिहार के 20 कलाकार हरियाणा जाएंगे

By pnc Aug 30, 2016

cdbf83e6-9166-4a58-9a15-08369d57433f

बिहार ललित कला अकादमी परिसर में हरियाणा कला परिषद् और बिहार के सांस्कृतिक निदेशालय के अधिकारियों के एक बैठक हुई. जिसमे निर्णय लिया गया कि बिहार और हरियाणा अंतर्राज्यीय सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. इस कार्यक्रम के जरिए दोनों राज्यों के कलाकारों का 20 सदस्यीय दल होंगे जो बिहार और हरियाणा जायेंगे .बिहार के कलाकार छठ पूजा के अवसर पर  हरियाणा जायेंगे और हरियाणा के कलाकार बसंतपंचमी के अवसर पर बिहार आयेंगे.बैठक में साथ ही दोनों राज्यों में बिहार और हरियाणा महोत्सव कराने का प्रस्ताव तैयार कराने पर सहमति बनी. इस अवसर पर ललित कला अकादमी के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद बादल,बिहार संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष आलोक धन्वा,हरियाणा कला परिषद के अजय सिंहल,मिलन दास,राजकुमार झा और कला संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार सिंह मौजूद थे.




By pnc

Related Post