केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री से मिले बिहार के आपदा मंत्री

By pnc Dec 23, 2016

इस साल बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई की मांग

Bihar Institute of Disaster Management की स्थापना की भी मांग




बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री चन्द्रशेखन ने गुरुवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू से मुलाकात की. आपदा प्रबंधन मंत्री ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री से अपने विभाग से संबंधित कई मसलों पर बातचीत की और राज्य की संबंधित समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. प्रो चन्द्रशेखर ने उन्हें एक मेमोरेन्डम भी सौंपा. 

प्रमुख मुद्दों में हाल के बाढ़ से बिहार को हुए भारी फसल, घर और पशुओं के नुकसान के साथ कई लोगों की मौत से भी उन्हें अवगत कराया. चन्द्रशेखर ने बिहार सरकार की ओर से इस संदर्भ में क्षतिपूर्ति की माँग की. बिहार के मंत्री ने कहा कि बिहार एक Multi Hazard State है, इसलिए इसे केन्द्रीय मदद मिलनी ही चाहिए.

बता दें कि इस संबंध में बिहार सरकार ने पहले ही केन्द्र सरकार को एक मेमोरेन्डम भेजा था. बिहार में Bihar Institute of Disaster Management की स्थापना के लिए भी केन्द्र से मदद की मांग बिहार सरकार ने की है.  आपदा प्रबंधन मंत्री ने इस मुलाकात को काफी सकारात्मक बताते हुए कहा कि किरेन रिजीजू ने मदद का आश्वासन दिया है.

 

By pnc

Related Post