क्या आपने कभी किया है ये महादान! अगर नहीं तो इस बार जरूर करिए. क्योंकि इससे बड़ा कोई दान नहीं. जी हां, हम बात कर रहे हैं रक्तदान की. बिहार समेत पूरे देश में हर दिन जितने रक्त की जरुरत होती है, उसका 40 फीसदी भी नहीं मिल पाता. जबकि रक्त की जरूरत आज नहीं तो कल लगभग हर व्यक्ति को पड़ सकती है. ऐसे में आइए हम सब जुड़ें इस महादान से ताकि इमरजेंसी में आपका ये दान किसी की जिंदगी बचा सके.
14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस है. इस मौके पर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के गेट पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
इस कैंप की खास बात ये है कि ब्लड डोनेट करने वाले लोगों को सरकार की तरफ से मिलने वाला डोनर कार्ड हाथों हाथ दिया जाएगा जिसे डोनर पूरे एक साल में कभी भी एक यूनिट ब्लड के बदले उपयोग में ला सकेंगे.
तो आप भी जुड़िए इस अच्छे कार्य से-
स्थान- श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल गेट
दिनांक – 14 जून 2017
समय – सुबह 10 बजे से 3 बजे तक
आयोज़क – माँ वैष्णो देवी सेवा समिति
संपर्क – 9308393446,7070093446