700 करोड़ की लागत से बन रहा है क्रिकेट स्टेडियम
एक लाख दस हजार दर्शकों की बैठने की होगी क्षमता
अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत में बन रहा है. गुजरात के अहमदाबाद में मोटेरा के पुराने स्टेडियम की जगह पर ही इस नए स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. एक लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी . इसमें सबसे ज्यादा 76 कार्पोरेट बॉक्स भी होंगे. यह लगभग 63 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है. खास बात यह कि इसमें कोई भी पिलर नहीं होगा, जिससे इसमें किसी भी कोने से बिना किसी रुकावट के मैच देखा जा सकेगा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. अहमदाबाद में इसके निर्माण का कार्य शुरू हो गया. 700 करोड़ के लागत से बनने वाले इस स्टेडियम को दो साल के भीतर तैयार कर लेना है.